मुंबई/नयी दिल्ली (एजेंसी) : नारकोटिक नियंत्रण ब्यूरो ने आर्यन खान संबंधी विवादास्पद क्रूज मादक पदार्थ मामले और 5 अन्य केसों को समीर वानखेड़े के नेतृत्व वाली एजेंसी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई से ले लिया है और उनकी जांच की जिम्मेदारी दिल्ली स्थित अपनी संचालन इकाई में स्थानांतरित कर दी है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एनसीबी के उप महानिदेशक (उत्तर-पश्चिम क्षेत्र) मुथा अशोक जैन ने बताया कि कार्रवाई ‘प्रशासनिक आधार’ पर की गयी है और चूंकि इन 6 मामलों के ‘व्यापक और अंतर-राज्यीय प्रभाव’ हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली में संचालन इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामलों के स्थानांतरण का आदेश एनसीबी के महानिदेशक (डीजी) एस एन प्रधान द्वारा जारी किया गया है। कई व्यक्तिगत और सेवा संबंधी आरोपों का सामना कर रहे वानखेड़े क्षेत्रीय निदेशक बने रहेंगे। वानखेड़े क्रूज मामले में एक स्वतंत्र गवाह द्वारा जबरन वसूली के प्रयास का दावा करने के बाद विभागीय सतर्कता जांच का सामना कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली एनसीबी की एक टीम शनिवार को 6 मामलों की जांच के लिए मुंबई आएगी।