पंचकूला, 22 जुलाई (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता कहा कि पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए नगर निगम द्वारा एक से 15 अगस्त तक पंचकूला में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इसमें नगर निगम के साथ-साथ हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में भी स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। गुप्ता ने शनिवार को सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पंचकूला की रेजिडेंट वैलफेयर ऐसोसिएशंस, पार्क डेवलपमेंट समितियां, एनजीओज़ और धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता पखवाड़ा की रूपरेखा तैयार की और इस व्यापक स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़ कर योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, नगर निगम के आयुक्त धर्मवीर सिंह और भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे। गुप्ता ने स्वच्छता पखवाड़े में सेक्टरों और ओद्यौगिक क्षेत्रों से निर्माण अवशिष्ट उठाने के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य स्वच्छता गतिविधियों के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 50 लाख रुपए देने की घोषणा की।
आईटीबीपी के एक हजार जवान भी पंचकूला को स्वच्छ बनाने की इस मुहिम में अपनी सेवाएं देने के लिए आगे आए हैं। निरंकारी मिशन के हजारों स्वयं सेवक भी इस पखवाड़े को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे।