लुधियाना, 9 अक्तूबर (निस)
पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के राज्य महासचिव सुनील मेहरा ने कहा कि पंजाब सरकार व्यापारियों की हितैषी नहीं है। करोना के कारण पहले ही व्यापार संकट में है। पंजाब का व्यापार बिल्कुल खत्म हो चुका है। 50 प्रतिशत के करीब लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं व व्यापारियों के पास अपने वर्करों को देने, बैंकों की किस्तें देने के लिए भी पैसे भी नहीं हैं परंतु पंजाब सरकार इस आपदा की घड़ी में व्यापारियों का साथ देने की बजाय उनको तबाह करने पर तुली है वो वैट के 2012 से लेकर 2017 तक के नोटिस भेज कर उनको तंग कर रही है। उन्होंने यह बात व्यापार मंडल की बैठक में कही। उन्होंने चेतावनी दी कि पंजाब सरकार ने व्यापारियों को तंग करना बंद न किया तो व्यापारी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।