हिसार, 10 फरवरी (हप्र)
बिजली मीटर के अकाउंट नंबर को किसी दूसरे के नाम दर्शाकर उसको सबूत के तौर पर अदालत में पेश करने के आरोप में पुलिस ने दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के हिसार में कार्यरत तत्कालीन एसडीओ व क्लर्क के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पारिजात चौक स्थित वलेचा भोजनालय के स्वामी गुलशन वलेचा की शिकायत पर यह केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि दोनों ने षड्यंत्र के तहत 25 अगस्त, 2014 को उसके बिजली मीटर के अकाउंट नंबर को राजकुमार नामक व्यक्ति का अकाउंट दर्शा दिया। इसके लिए तैयार किए गए कागजात पर एसडीओ और क्लर्क ने हस्ताक्षर किए और फिर हिसार की अदालत में गवाही के दौरान वह कागजात पेश किया। उसने गत 19 जनवरी, 2022 को आरटीआई के तहत 17 दिसंबर, 1981 से 21 दिसंबर, 1981 तक के सर्विस रजिस्टर की कॉपी मांगी तो खुलासा हुआ कि उसके अकाउंट नंबर और राजकुमार के नाम की कहीं पर भी एंट्री नहीं की हुई है।