फरीदाबाद, 31 मार्च (हप्र)
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने बृहस्पतिवार को सूरजकुंड मेले में बड़ी चौपाल पर आयोजित फैशन शो का उद्घाटन किया। ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि दो साल हमने कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी को झेला है। अब एक लंबे अरसे के बाद आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में लोगों के खिले चेहरे इस बात के संकेत हैं कि हमने इस आपदा को काबू पा लिया है। फैशन शो सूरजकुंड मेले की थीम स्टेट कश्मीर के परिधान पर आधारित था। सबसे पहले कश्मीर की संस्कृति दिखाई गई तथा इसके बाद रैंप पर विभिन्न मॉडल ने अपना जलवा दिखाया। लगभग एक घंटे चले इस फैशन शो में कश्मीर के परिधान काफी आकर्षक लग रहे थे। रैंप के दोनों तरफ मूढों पर बैठे पर्यटक मॉडल को देख रहे थे। पंजाब के जवानों की ऊंची छलांग पर्यटकों को हैरान कर रही थी। पंजाब के होशियारपुर की मस्तराम एंड पार्टी के सभी सदस्य परिसर की छोटी चौपाल के पास बनाए अपने अस्थाई रैंप का सहारा लेकर 18 फुट ऊंची छलांग बड़ी आसानी से लगा देते हैं।
मॉक ड्रिल कर जांची आपदा प्रबंधन की तैयारी
मेले में बृहस्पतिवार को जिला प्रशासन की आपदा प्रबंधन टीम ने मेले के चार नंबर द्वार के पास मॉक ड्रिल की। मेला अधिकारी राजेश जून की अगुवाई में हुई इस मॉक ड्रिल में सभी विभागों को दिशा निर्देश दिए गए। सुबह ठीक 11 बजे मेले में बनाए आपदा केंद्र पर आग लगने की सूचना दी गई। इसके बाद सबसे पहले पुलिस ने घटनास्थल पर लॉ एंड ऑर्डर को कंट्रोल किया तथा चारों तरफ 3 मिनट के अंदर बैरिकेडिंग खड़ी कर दी। उसके बाद सिविल डिफेंस एंड होमगार्ड ने आपदा स्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया तथा हादसे में कैजुअल्टी की रिपोर्ट दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने शार्ट सर्किट के कारण लगी इस आग को चंद ही मिनटों में काबू पा लिया। मॉक ड्रिल के बाद क्विक रिस्पांस टीम को नोडल अधिकारी एमपी सिंह ने उनकी कमियों के बारे में बताया।