कासगंज/देहरादून, 11 फरवरी (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कासगंज में हुई चुनावी रैली में कहा कि बौखलाए विपक्षी नेता अभी से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और चुनाव आयोग पर सवाल उठाने लगे हैं। उन्होंने दावा किया कि बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में बड़ी संख्या में लोगों ने घर से निकलकर प्रदेश को सुरक्षित रखने और उसके विकास के लिए भारी मात्रा में भाजपा को वोट दिया है। जो रुझान आए हैं वह बता रहे हैं कि पहले चरण में भाजपा का परचम लहरा रहा है।
उन्होंने तंज करने के लहजे में विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा घोर परिवारवादी लोगों को यह बात पता चल गई है कि उनकी नैया डूब चुकी है इसलिए उन्होंने अभी से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और चुनाव आयोग पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। जैसे एक निराश खिलाड़ी अम्पायर पर गुस्सा उतारता है। वहीं, उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान से पहले चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में अल्मोड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जनता कभी अच्छे काम करने वालों, अच्छे इरादों और नेक नीयत वालों का साथ कभी नहीं छोड़ती। अल्मोड़ा में मौजूद लोगों की भीड़ से उत्साहित मोदी ने कहा, ‘यह दिखाता है कि फिर एक बार भाजपा सरकार।’ कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका फॉर्मूला ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’ है। स्वयं को जनता का ‘मोदी दा’ बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी का आज यह हाल है कि एक परिवार के दो भाई-बहन घूमते नजर आते हैं क्योंकि उन्हें कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार बचाना है।