यमुनानगर, 30 अगस्त (हप्र)
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के 23वें त्रिवार्षिक सम्मेलन के तीसरे और अंतिम दिन कई कार्यक्रम हुए। इसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान सीएन भारती ने की। इस मौके पर शिक्षा विभाग एवं सेवा देने वाले अध्यापकों व संगठन पदाधिकारियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सदस्य एवं संगठन कार्य में सिरसा जिला पहले, जींद दूसरे और फतेहाबाद तीसरे स्थान पर रहा।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया धर्मेंद्र ढांडा राज्य प्रधान, प्रभु सिंह राज्य महासचिव, संजीव सिंगला राज्य कोषाध्यक्ष , चिरंजी लाल राज्य उपप्रधान, सुख दर्शन सरोहा संगठन सचिव, सतबीर गोयत प्रेस सचिव बने।
इनके अलावा, मुकेश यादव, जगतार सिंह, सत्यनारायण यादव, सुनील यादव को उपप्रधान एवं अमरजीत सिंह, रामपाल शर्मा, जगपाल सिंह, राकेश शर्मा को राज्य सचिव चुना गया। अलका, सुशीला देवी व निशा महिला प्रधान, मंजू गुज्जर, निर्मला देवी, रेखा रानी महिला सचिव, वेदपाल रिढाल और विजयपाल राज्य ऑडिटर, कार्यालय सचिव जय वीर और मुख्य सलाहकार के पद पर सीएन भारती सर्वसम्मति से चुने गए।