भिवानी, 30 मई (हप्र)
भीषण गर्मी से सब्जी की फसल भी प्रभावित हो रही हैं। इससे सब्जियों के भाव में तेजी आ रही है। तेज धूप के कारण खेतों में लगी हरी सब्जी की फसल भी मुरझाने लगी है। पूर्व सरपंच राजबीर सिंह आलमपुर, नरसिंह नैहरा, रमेश सिहाग, राजकुमार, जयनारायण, दलबीर आदि किसानों ने बताया कि उन्हें घीया, भिन्डी, टमाटर,कद्दू आदि सब्जियों की खेती कर रखी है और तेज गर्मी सब्जी की फसल को खराब कर रही है। इस कारण सब्जी का उत्पादन कम होने लगा है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से एक महीने पहले सब्जी का अधिक उत्पादन होता था अब गर्मी के कारण उसे काफी कमी आई है और इससे किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। गर्मी का असर सब्जी की आवक पर भी पड़ने से बाजार का भाव भी बढ़ने लगा है। एक तरफ तो कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ अचानक सब्जी मंडी में आवक की कमी हो गई जिसे सब्जियों के भाव अधिक हो गए हैं।