झज्जर, 22 अप्रैल (हप्र)
झज्जर की अनाजमंडी में जल्द ही किसानों के लिए रियायती दरों पर कैंटीन शुरू होगी। यह आश्वासन जजपा के जिलाध्यक्ष राकेश जाखड़ ने अनाज मंडी में फसल खरीद का जायजा लेने के बाद किसानों को दिया। किसानों ने मांग रखी थी कि प्रदेश के हर जिले की अनाज मंडी में इस प्रकार की व्यवस्था किसानों के लिए की गई है, लेकिन झज्जर में किसानों को यह सुविधा नहीं मिल रही है। इस पर जाखड़ ने कहा कि वे इस मामले को लेकर जल्द ही डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलेंगे और इस मांग को पूरा कराएंगे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित मार्केट कमेटी के कर्मचारियों व अधिकारियों से भी फसल खरीद के दौरान की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर मार्केट सचिव व मंडी कर्मचारियों के अलावा जजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।