वाशिंगटन, 20 जनवरी (एजेंसी)
अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन के कार्यकाल को एक साल पूरा हो गया है और पहली बार अधिकतर अमेरिकियों ने माना है कि वह महामारी तथा महंगाई से निपटने के मामले में नाकाम रहे हैं। ‘द एसोसिएटेड प्रेस-एनओआरसी सेंटर फॉर पब्लिक अफेयर्स रिसर्च’ के नए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। सर्वेक्षण के दौरान 56 प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों ने कहा कि बाइडेन राष्ट्रपति के तौर पर चुनौतियों से निपटने में नाकाम रहे हैं, जबकि 43 प्रतिशत ने कहा कि वह ठीक काम कर रहे हैं। फिलहाल केवल 28 प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों का मानना है कि बाइडेन 2024 में दोबारा राष्ट्रपति बनने चाहिये।