चंडीगढ़, 21 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कोरोना संक्रमण अभी काबू नहीं आ रहा है। स्प्रेड की वजह से अभी प्रदेश में पाबंदियां जारी रहेंगी। राज्य के सरकारी व प्राइवेट कार्यालयों में कुल क्षमता के पचास प्रतिशत स्टाफ से ही काम चलाया जाएगा। बाकी स्टाफ वर्क-फ्रॉम होम करेगा। सरकारी कार्यालयों में संबंधित विभाग प्रमुख द्वारा स्टाफ के लिए रोस्टर लागू किया जाएगा।
दरअसल, प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत 4 जनवरी से नई गाइडलाइंस जारी की थी। इनमें हर सप्ताह बदलाव भी होता रहा है। हरियाणा डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन एवं मुख्य सचिव संजीव कौशल ने 5 फरवरी तक वर्क फ्रॉम-होम के निर्देश दिए हैं।
वहीं दूसरी ओर, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना के 9 हजार 655 नये पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इस अवधि में बारह लोगों की मौत भी हुई है। यमुनानगर में 4, गुरुग्राम में 3, नूंह में 2 तथा फरीदाबाद, करनाल व पानीपत में एक-एक व्यक्ति की जान गई है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 62 हजार 16 पहुंच गई है।
गुरुग्राम में 3509 आए चपेट में
24 घंटों की अवधि में गुरुग्राम में 3509, फरीदाबाद में 911, हिसार में 340, सोनीपत में 590, करनाल में 443, पानीपत में 322, पंचकूला में 547, अम्बाला में 451, सिरसा में 218, रोहतक में 286, यमुनानगर में 222, भिवानी में 209, कुरुक्षेत्र में 227, महेंद्रगढ़ में 165, जींद में 236, रेवाड़ी में 362, झज्जर में 177, फतेहाबाद में 148, कैथल में 145, पलवल में 35, चरखी दादरी में 72 तथा नूंह में 40 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं।