रेवाड़ी, 27 जुलाई (हप्र)
पिछले डेढ़ साल से घर में घुसकर चोरियां कर रहे युवक का उस समय भंडा फूटा, जब पीडि़त परिवार ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। रुपये चोरी के आरोप में गांव चिमनावास के नीरज को खोल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गांव चिमनावास की कमला देवी ने कहा कि उसके घर से पिछले डेढ़ साल से रुपये चोरी हो रहे थे। उसके घर से अलग-अलग समय पर 18 महीने में कभी 5 हजार तो कभी 10 हजार रुपये गायब हो होते रहे। उसका बड़ा बेटा सीआरपीएफ में कार्यरत है। जब वह छुट्टी पर आया तो उसने उसे 40 हजार रुपये दिये। दो दिन बाद देखा तो उनमें से 25 हजार रुपए चोरी हो गए थे। उन्होंने चोर को पकड़ने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया। 22 जुलाई की रात को चोर फिर घर में घुसा और चोरी का प्रयास किया। दो दिन पूर्व जब कमला देवी ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की तो उसमें गांव ही युवक नीरज दिखाई दिया। तत्पश्चात खोल थाना पुलिस को फुटेज के साथ शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को उसे अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड पर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह रात के अंधेरे में दीवार फांदकर घर में घुसता था। उसे पता था कि रुपये कहां रखे होते हैं।