नूंह/मेवात, 28 जुलाई (निस)
सहकारिता मंत्री डॉ़ बनवारीलाल ने बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान 11 शिकायतें सुनी और सभी का मौके पर ही समाधान कर दिया।
सहकारिता मंत्री ने ऑलदोका निवासी जितेंद्र देशवाल की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द से जल्द आलदोका गांव में पीने के पानी की समस्या का समाधान किया जाये। तावडू के वार्ड- 12 के निवासियों की गंदे नाले संबंधी शिकायत पर संज्ञान लिया और गंदे नाले की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिये। जोरासी गांव की धन्नो पत्नी रामकला की पेंशन संबंधी शिकायत का भी समाधान करने के निर्देश दिए। नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि वह जल्द से जल्द मुमताज पत्नी बशीर अहमद निवासी वार्ड नंबर 2 व एमना की मकान संबंधी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें। इस अवसर पर विधायक मामन खान, उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, एसडीएम फिरोजपुर झिरका रणबीर सिंह, एसडीएम अश्विनी कुमार, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम तावडू सुरेंद्र पाल व जिला परिषद के सीईओ प्रदीप अहलावत मौजूद रहे।