चंडीगढ़, 22 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा के ज्वलंत मुद्दों पर फिल्में बनाने वाले ‘स्टेज एप’ की नई फिल्म ‘दहिया वर्सेज मलिक’ रिलीज होने से पहले विवाद में पड़ गई है। इस फिल्म के टाइटल पर लोगों को नाराज़गी है। कई खाप पंचायतों ने भी टाइटल को गलत ठहराया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने टाइटल पर नाराज़गी जताते हुए गृह मंत्री अनिल विज से बात की है ताकि फिल्म निर्माताओं पर कानूनी कार्रवाई हो सके। स्टेज एप एप की फिल्म सेफ हाउस भी हरियाणा में समगौत्र विवाह करने वाले प्रेमी जोड़ों पर आधारित थी। उस समय भी सेफ हाउस के मार्केट में आने से पहले काफी हंगामा हुआ था। स्टेज एप द्वारा 28 जनवरी को ‘दहिया वर्सेज मलिक’ नामक फिल्म रिलीज की जा रही है। फिल्म के नाम पर आपत्ति जताई गई है। दहिया तथा मलिक खाप के कई नेता फिल्म के मार्केट में आने से पहले ही विरोध करते हुए इस पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
हरियाणा के सोशल मीडिया ग्रुपों पर आज दिन भर यह फिल्म चर्चा का विषय रही। हालांकि इसका अधिकारिक ट्रेलर अभी नहीं आया है केवल पोस्टर ही रिलीज किया गया है। इसी से हंगामा हो रहा है। किसी ने भी फिल्म नहीं देखी है। कहा यह जा रहा है कि इस फिल्म में दहिया व मलिक सरनेम के दो परिवारों की आपसी लड़ाई को दिखाया है।
प्रदेश के कई संगठनों द्वारा आपत्ति दर्ज करवाए जाने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि यह बहुत आपत्तिजनक शीर्षक है। इस फिल्म की कथा क्या है, मुझे नहीं मालूम। धनखड़ ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री अनिल विज से इस शीर्षक का संज्ञान लेने का आग्रह किया है। किसी गोत्र व जाति को वर्सेज दिखाना भड़काऊ है। धनखड़ ने कहा कि लोगों की भावनाओं को आहत करने वाली फिल्में समाज के लिए बेहतर नहीं है।