सिरसा, 26 फरवरी(निस)
कालांवाली क्षेत्र में नहरी विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते करीब 25 दिनों बाद नहर में पानी आने के बाद केवल माइनर रात्रि को तीसरी बार टूट जाने से कई किसानों की लगभग 35 एकड़ गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। किसानों ने नहरी विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सरकार से खराब हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की है। किसान नेता बलवंत सिंह केवल ने बताया कि बुर्जी नंबर 37 के पास पुल स्थित है, जिसके नीचे पाइपें डाली हुई हैं। नहर बंद के दौरान उन पाइपों के अंदर घास-फूस फंस जाता है और जब पानी आता है तो पानी वहां पर एकत्रित हो जाता है, जिससे माइनर टूट जाता है। माइनर टूटने से केवल के किसान गुरदेव सिंह की एक एकड़, गुरमीत सिंह की तीन एकड़, धर्मपुरा के किसान सुखपाल सिंह की तीन, अमृत सिंह की दो, बुटा सिंह की पांच, दर्शन सिंह की दो एकड़ सहित अन्य किसानों की लगभग 35 एकड़ गेहूं की फसल का नुकसान पहुंचा है।