शिमला (निस):
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल एक पर्वतीय एंव कठिन भौगोलिक परिस्थतियों वाला राज्य होने के बावजूद यहां का शिक्षा ढांचा देशभर में अव्बल है। महज 70 लाख की आबादी पर 16 हजार से अधिक सरकारी स्कूल बच्चों को घर द्वार के समीप गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षक-छात्र अनुपात देशभर में श्रेष्ठ है। वह आज कुल्लू के अटल सदन में जिला के मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने समारोह में कुल्लू तथा मनाली विधानसभा क्षेत्रों के 775 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किये। गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते रोज मण्डी से प्रदेश के लगभग 20 हजार मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरण का शुभारंभ किया।