गुरुग्राम, 2 मार्च (हप्र)
पंजाबी बिरादरी महासंगठन के एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन से मुलाकात कर एक सुझाव पत्र भी सौंपा। इसमें शहर की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था तथा पुलिस से जुड़े मसलों पर आमजन के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की भागीदार के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रतिनिधि मंडल महासंगठन के अध्यक्ष बोधराज सीकरी अगुवाई में पुलिस कमिश्नर से मिला। उन्होंने बताया कि नए व पुराने शहर की कई समस्याएं एक जैसी हैं लेकिन कुछ मूल अंतर हैं जो दोनों क्षेत्रों को अलग-अलग बनाते हैं। ऐसे में पुलिस को दोनों क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास करने होंगे। उन्होंने बताया कि महिलाओं की विशेष शिकायतें, साइबर क्राइम, वित्तीय क्राइम के मुद्दे एवं पब्लिक और प्राइवेट साझेदारी की आवश्यकता के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर ओम कथूरिया, रामलाल ग्रोवर, यदुवंश चुघ, रमेश चुटानी, राजकुमार कथूरिया, सुभाष डुडेजा गजेंद्र गोसांई व सुभाष नागपाल भी मौजूद रहे।