कलायत (निस)
उपमंडल के गांव ढूंडवा में जहरीले सांप के काटने से 21 वर्षीय सैनिक की मौत हो गई। मृतक सैनिक के बड़े भाई सुरेंद्र ने बताया कि बलिंद्र की करीब 10 महीने पहले आर्मी में सिलेक्शन हुई थी। आर्मी हेडक्वार्टर बैंगलोर से वह 21 जून को छुट्टियां बिताने अपने घर आया था। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे जब वह खेतों में बने अपने घर के आंगन में सो रहा था, अचानक उसे पैरों में दर्द का एहसास हुआ। स्थानीय चिकित्सकों से बलिंद्र का इलाज करवाया गया। उन्होंने बताया कि बलिंदर को जहरीले सांप ने काटा है। तबीयत ज्यादा खराब होने पर जब मंगलवार रात्रि उसे कैथल सिविल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में बलिंद्र की मृत्यु हो गई।