जम्मू, 12 जून (हप्र)
बारामूला जिले के सोपोर कस्बे के आरामपोरा इलाके में मुख्य चौक में आतंकियों द्वारा घात लगा कर किए गए हमले में दो पुलिसवालों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए अन्य 2 पुलिसकर्मी और एक नागरिक की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त गश्ती दल पर हमला बोला तो तीन राहगीर भी इसकी चपेट में आ गए तथा 4 सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने 2 पुलिसकर्मियों तथा 3 नागरिकों को मृत घोषित कर दिया।
आईजी कश्मीर विजय कुमार ने दो जवानों के शहीद व 3 स्थानीय नागरिकों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी भी दो जवान व एक नागरिक घायल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा है। सोपोर हमले में शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान कांस्टेबल वसीम अहमद और कांस्टेबल शौकत अहमद के रूप में हुई है। वहीं घायल पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर मुकेश कमार और एसपीओ दानिश अहमद शामिल हैं। वहीं आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों की पहचान बशीर अहमद खान व शौकत अहमद शाला के तौर पर हुई है। पिछले 24 घंटों में सोपोर में यह दूसरा हमला है। इससे पहले कल भी पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
गुनहगारों की हुई पहचान
श्रीनगर (एजेंसी) : वहीं, एक कार्यक्रम में दो दिवंगत पुलिस कांस्टेबल को श्रद्धांजलि देने के बाद डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा कि गुनहगारों की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही उन्हें कटघरे में लाया जाएगा। डीजीपी ने कहा,‘सुरक्षा बलों ने इलाके में अभियान शुरू किया है और हमें उम्मीद है हम जल्द ही अपराध के गुनहगारों को न्याय के कटघरे में लाएंगे।