जगाधरी (निस) :
श्रीराधा कृष्ण सेवा समिति जगाधरी एवं श्री बालाजी खाटूश्याम सेवा समिति जगाधरी के सौजन्य से बालाजी खाटू-श्याम मन्दिर जगाधरी में आजकल श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। बुधवार को कथा में कांग्रेस नेता एवं व्यवसायी मांगेराम मारूपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। श्री वृन्दावन धाम से आये श्री तेजस्वी दास जी ने चतुर्थ दिवस की कथा में अजन्मे भगवान के दिव्य जन्म के रहस्य को विस्तार से बताया। महाराज जी ने कहा कि दिव्य जन्म का दूसरा नाम प्राकट्य तथा तीसरा नाम है अवतरण। उन्होंने कहा कि भागवत सुनकर इस पर अमल करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। तेजस्वी जी ने कहा कि जरूरतमंदों की निस्वार्थ
भाव से सेवा करने पर भगवान प्रसन्न होते हैं। इस अवसर पर समिति के रमेश वशिष्ठ, संजीव राणा, हेम चन्द गोयल, संजय पांचाल, हंसराज परासर, विष्णु गोयल, राजेन्द्र प्रजापति, जसबीर सिंह, विजन तोमर, आदित्य शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।