बाढड़ा, 10 मार्च (निस)
जिला उपायुक्त ने बाढड़ा के बीडीपीओ कार्यालय में कथित रूप से हुए 1 करोड़ 65 लाख के गबन के मामले के मुख्य आरोपी ग्राम सचिव की शिकायत पर एसडीएम को विभागीय जांच अधिकारी की जिम्मेवारी सौंपी हैं। बीडीपीओ के बयानों पर पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी मुकेश कुमार पर धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र रचने का मामर्ला दर्ज कर दिया जिसमें जिला उपायुक्त कार्यालय ने आरोपी को निलंबित कर जांच शुरु कर दी है।
बाढड़ा बीडीपीओ कार्यालय के ग्राम सचिव मुकेश कुमार पर पिछले डेढ वर्ष में अलग-अलग ग्राम पंचायतों का कार्यभार लेकर उनमें से फर्जी चेक से लगभग एक करोड़ 65 लाख की विकास राशि की निकासी करने का मामला उजागर होने के बाद वर्ष 2020 के दौरान तैनात रहे बीडीपीओ युद्धवीर सिंह व मौजूदा बीडीपीओ रोशन लाल ने अलग अलग मामले पंजीकृत करवाए हैं। इनमें अभी जांच चल रही है वहीं थाना प्रभारी के रामौतार के तबादले के बाद जाटूसाना से आए नए पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर ने कार्यभार संभाल कर अभी जांच अधिकारी द्वारा बरामद रिकार्ड कर मिलान शुरू किया है कि उपायुक्त कार्यालय ने अपने स्तर पर भी जांच टीम गठित कर दी है।