अम्बाला शहर, 21 जून (हप्र)
गेल की पूर्व स्वतंत्र निदेशक व भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने कहा कि राष्ट्रवादी युवाओं के लिए बनाई गई अग्निपथ योजना का विरोध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत फैलाने का एक षड्यंत्र है।
पिछले 4 दिनों में रेलवे की एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे लोगों द्वारा किया गया है,जो किसी भी कीमत पर न्याय संगत नहीं है।
भाजपा नेत्री ने कहा कि जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 8 वर्षो से तिनका-तिनका जोड़कर भारत को एक महान राष्ट्र बनाने में जुटे हैं वहीं पर कांग्रेस व उसके मित्र दल कोई एक भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते कि जब उन्होंने मोदी सरकार की राष्ट्र को समर्पित हर योजना का विरोध न किया हो।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों की पहचान कर उनसे वसूली का खाका बना लिया है जिसे समस्त राज्यों में लागू करने की आवश्यकता है। अग्निपथ योजना में भर्ती के लिए सेना ने अधिसूचना जारी कर दी है और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण कराकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने देश के युवाओं को उपद्रव का रास्ता छोड़कर देश को सशक्त बनाने के लिए इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बनने को कहा।