रेवाड़ी (हप्र) :
शुक्रवार को जय किसान आंदोलन के संयोजक योगेन्द्र यादव रेवाड़ी पहुंचे और युवाओं की एक बैठक नगर के नेहरू पार्क में ली। तत्पश्चात उन्होंने रोष मार्च करते हुए जिला सचिवालय पहुंचकर योजना के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम डीसी अशोक कुमार गर्ग को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पुलिस भी मुस्तैद दिखाई दी। बैठक को संबोधित करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि अग्रिपथ योजना का सबसे अधिक नुकसान हरियाणा, पंजाब व हिमाचल प्रदेश के युवाओं को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा से पिछली तीन भर्तियों में 11900 जवान भर्ती हुए थे। लेकिन योजना लागू होने के बाद यह संख्या घटकर 960 रह जाएगी।
उन्होंने कहा कि अग्रिपथ की खामियां गिनाने के लिए जल्द ही रेवाड़ी में पूर्व सैनिक सम्मेलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज बेरोजगार युवा मोर्चा का गठन किया गया है, जिसमें युवाओं की लड़ाई एडवोकेट प्रशांत भूषण लड़ेगे। इस मौके पर जय किसान आंदोलन की जिला अध्यक्ष राजबाला, कामरेड राजेंद्र सिंह, तेज बहादुर, संजय शर्मा आदि मौजूद थे।