नयी दिल्ली, 20 जून (स)
सिंघू बॉर्डर पर रविवार को भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में किसान आंदोलन को और मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार की गई। भाकियू चढ़ूनी के प्रेस प्रवक्ता राकेश बैंस ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के निर्देश अनुसार 26 जून को किसान आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर हरियाणा के किसान राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम रोष-पत्र सौंपेंगे। 26 जून को सुबह 10 बजे किसान पंचकूला स्थित गुरुद्वारा नाढा साहिब में इकट्ठे होकर राजभवन तक रोष मार्च निकालेंगे और राज्यपाल को रोष पत्र सौंपेंगे। 26 जून को ही राज्यपाल को रोष पत्र सौंपने के बाद हरियाणा में किसानों की ट्यूबवैल कनेक्शन सबंधित समस्याओं को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढूनी के नेतृत्व में बिजली मुख्यालय का घेराव करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम चढ़ूनी ने कहा कि मजबूत संगठन के बिना कोई भी आंदोलन नहीं लड़ा जा सकता। संगठन विस्तार के दौरान कांता आलड़िया को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा संगठन में ब्लॉक व जिला स्तर पर भी नियुक्तियां की गई।