शिमला (निस) : शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज सचिवालय में शिमला जल प्रबंधन लिमिटेड की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। शिमला से जारी बयान में सुरेश भारद्वाज ने बताया कि शिमला में पानी की समस्या न हो इसके लिए बिजली बोर्ड को अतिरिक्त ट्रांसफार्मर के लिए धनराशि दी जाएगी। हाल ही में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पानी की सप्लाई में आयी कमी को भी वैकल्पिक व्यवस्था से पूरा कर लिया गया है। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में पानी की कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पानी की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए हरसंभव प्रयास किये गए हैं। सुरेश भारद्वाज ने निर्देश दिए की पानी की सप्लाई का समय निर्धारित किया जाए जिससे जनता को कोई परेशानी न हो।