नूंह/मेवात, 21 मार्च (निस)
जिला की सब्जी मंडियों में क्षेत्रीय सब्जियों की आवक जोरों पर हैं लेकिन सब्जी उत्पादकों को उपज के वाजिब दाम न मिलने से किसान परेशान हैं। कई बार तो भाड़े तक के दाम न मिलने से वे अपने उत्पाद को मंडी में ही छोड़कर वापस आ जाते हैं।
हैरत की बात देखने को यह मिल रही है कि सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ शुरू की गई फसल भावांतर योजना का भी किसानों को लाभ नहीं मिल पा रहा हैं और इसके लिए वे मंडी व स्थानीय प्रशासन के यहां ऐड़ियां घिस रहे हैं।
मार्केट कमेटी सचिव बोले
मार्केट कमेटी के सचिव कम कार्यकारी अधिकारी मोहन जोवल ने माना कि सरकार ने किसानों के हितार्थ फसल भावांतर योजना शुरू कर रखी है और साथ ही कहा कि सब्जियों के बारे में बागवानी विभाग ही बेहतर जानकारी मुहैया करा सकता हैं। उधर, बागवानी विभाग से सम्पर्क करने पर कोई बात नहीं हो पाने से उनका तर्क नहीं जाना जा सका।