बहादुरगढ़, 5 जुलाई (निस)
दिल्ली-रोहतक रेल मार्ग पर छोटूराम नगर फाटक के निकट ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास शुरू किए, मगर उसकी पहचान नहीं हो पाई। फिलहाल पुलिस ने शव को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।
जांच अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छोटूराम नगर फाटक के निकट ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हुई है। वह मौके पर पहुंचे और शव की पहचान के प्रयास शुरू किए, मगर उसके पास ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान संभव हो सके। मृतक की उम्र 70 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है।
वहीं रोहद बाइपास पर ट्रक की टक्कर लगने में घायल हुए पैदल राहगीर ने बाद में रोहतक स्थित पीजीआईएमएस में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। थाना आसौदा पुलिस ने एक राहगीर कार चालक के बयान पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया। पुलिस को दिए बयान में सांपला निवासी अमन कुमार ने बताया कि वह मानेसर स्थित एक कम्पनी में कार्य करता है।
गत दिवस जब वह अपनी गाड़ी में सवार होकर ड्यूटी से घर की ओर लौट रहा था तो रोहद बाइपास के पास एक ट्रक चालक ने सड़क पर पैदल जा रहे राहगीर को टक्कर दे मारी। इसमें पैदल राहगीर गंभीर रूप से चोटिल हो गया था। टक्कर मारने के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया था।
वह घायल राहगीर को अपनी गाड़ी के जरिये सांपला के अस्पताल में लेकर गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद राहगीर को एम्बुलेंस के जरिये रोहतक रैफर कर दिया। अमन के अनुसार मंगलवार को घायल राहगीर जो टक्कर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था उसने इलाज दौरान दम तोड़ दिया।
जजपा नेता की गाड़ी को मारी टक्कर
रेवाड़ी (हप्र) : दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित कसौला कट के पास रांग साइड आ रही एक तेज रफ्तार कार ने जजपा के प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर सभरवाल की गाड़ी काे जोरदार टक्कर मार दी। इससे उनकी गाड़ी पलट गई और बिजली पोल से जा लगी। हादसे के समय श्याम सुंदर सभरवाल व उनका ड्राइवर गाड़ी में थे। वहीं आरोपियों की भी गाड़ी का टायर फट जाने से आरोपी गाड़ी को छोड़कर फरार होने लगे, लेकिन लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। लेकिन चारों आरोपी चकमा देकर एक अन्य गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। कसौला थाना पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिलचस्प बात यह है कि आरोपी जिस गाड़ी में सवार थे, उस पर हरियाणा सरकार लिखा हुआ था। जबकि शुरूआती जांच में पता चला हरियाणा सरकार से न तो गाड़ी का कोई लेना देना था और न ही आरोपियों का।