पंचकूला, 8 अगस्त (हप्र)
हरियाणा के स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में महाराजा भगवान अग्रसेन की जीवनी को दोबारा शुरू करने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री और उत्तर भारत प्रभारी विजय बंसल एडवोकेट ने अग्रवाल समाज के सभी आठों विधायको को पत्र भेजते हुए विधानसभा सत्र में आवाज उठाने के लिए कहा है। बंसल ने स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, केबिनेट मंत्री कमल गुप्ता, विधायक असीम गोयल, घनश्याम सर्राफ, विधायक दीपक मंगला, विधायक गोपाल गोयल कांडा,नरेंद्र गुप्ता, सुधीर सिंगला को पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि 7 जुलाई 2021 को पंजाब सरकार के तत्कालीन केबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिंगला से मिलकर इस मांग को पूरा करने के लिए कहा था जिसपर उन्होंने अगले सत्र से शुरू करने बारे आश्वस्त किया था और अब इसे कक्षा सातवी की हिंदी पुस्तक में डालकर पूरा भी कर दिया है। बंसल ने 27 जून 2021 को इस मामले को कार्यकारिणी की बैठक में प्रमुखता से उठाया था जहां ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद थे। हालांकि एक साल पहले 3 जुलाई 2021 को ही स्पीकर गुप्ता से भी मिलकर मांग की थी,परंतु अब तक हरियाणा में मांग पूरी नहीं हुई। इससे समाज में रोष की स्थिति है।
विजय बंसल ने कहा कि हरियाणा सरकार के पाठ्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की जीवनी को शुरू किया जाना बेहद जरूरी है। महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी को पाठ्यक्रम में शामिल करने से बच्चों को निडर व शूरवीर बनने की प्रेरणा मिलेगी।
विजय बंसल ने बताया कि अग्रवाल समाज देश की सेवा में, सामाजिक कार्यो में व देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए टेक्स के माध्यम से सहयोग करने में सबसे अग्रणी है। इसके लिए तुरन्त विजय इन्द्र सिंगला ने शिक्षा विभाग की सिलेबस कमेटी को अगले पाठ्यक्रम में जीवनी डालने के लिए निर्देशित किया था, ऐसे ही ज्ञानचंद गुप्ता ने भी आश्वत किया था परंतु हरियाणा में भाजपा सरकार ने इस मांग को अभी तक पूरा नहीं किया जिससे अग्रवाल समाज में भारी रोष है।