बहादुरगढ़, 9 अगस्त (निस)
शहर के लाइनपार में एक निजी स्कूल में तिरंगा यात्रा निकाली गई। स्कूल के डायरेक्टर धर्म हुड्डा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मुख्यातिथि के तौर पर नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने शिरकत की। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया।
बच्चों ने घर-घर जाकर सभी से अपील की कि अपने घर पर तिरंगा झंडा अवश्य लगाए। न.प. चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि तिरंगा यात्रा निकालना लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना हैं। तिरंगा हमारी आन बान व शान का प्रतीक है। राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी अमृत महोत्व के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया है। तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही हैं। इस यात्रा का मकसद देश की आजादी के लिए बलिदान देने वालों को नमन करना है। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रोशनी मलिक, पार्षद संदीप अहलावत, पार्षद राजेश तंवर, महाबीर सिंह, शिबू पहलवान, मनोज, सोनू, विकास पांडे, मनमोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।