सांता फे (अमेरिका), 22 अक्तूबर (एजेंसी)
अमेरिका में एक फिल्म सेट पर अभिनेता एलेक बाल्डविन ने ‘प्रॉप गन’ से गोली चला दी जिसमें एक महिला छायाकार (सिनेमैटोग्राफर) की मौत हो गई।
इस हादसे में एक निर्देशक भी घायल हो गये। अधिकारियों ने बताया कि वे जांच कर रहे हैं कि असल में क्या हुआ था। फिल्म ‘रस्ट’ की छायाकार, हलिना हचिन्स और निर्देशक जोएल सूजा को बृहस्पतिवार को सांता फे के दक्षिणी बाहरी इलाके में स्थापित एक फिल्म सेट पर गोली मारी गई। एक अधिकृत प्रवक्ता ने कहा कि सेट पर दुर्घटना हुई थी। फिल्म का निर्माण रोक दिया गया है। ‘इंटरनेशनल सिनेमैटोग्राफर्स गिल्ड’ ने पुष्टि की कि जिस महिला को गोली मारी गई थी, वह सिनेमैटोग्राफर हचिन्स थी।