वाशिंगटन (एजेंसी)
व्हाइट हाउस ने कहा है कि कनाडा के आरोपों को लेकर अमेरिका, भारत के संपर्क में है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका कनाडाई सरकार के साथ भी नियमित संपर्क में है। जीन-पियरे ने अपनी दैनिक प्रेसवार्ता में संवाददाताओं से कहा, ‘हमने भारत सरकार के साथ बातचीत की है। हालांकि, हम साफ तौर पर निजी राजनयिक बातचीत में शामिल नहीं होंगे। लेकिन, हां, भारत सरकार में अपने सहयोगियों के साथ हमारी बातचीत हुई है। निश्चित तौर पर, हम अत्यंत चिंतित हैं…।’