पाक में आम चुनाव के लिए मतदान अाज
इस्लामाबाद, 7 फरवरी (एजेंसी)
पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतदान होगा और ऐसा माना जा रहा है कि दौड़ में सबसे आगे चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सेना का समर्थन प्राप्त है। आम चुनाव की पूर्व संध्या पर बुधवार को हिंसा की घटनाएं भी हुईं। बलूचिस्तान प्रांत में चुनाव कार्यालयों को निशाना बनाकर किए गए दो बम विस्फोटों में 30 लोग मारे गए और 42 अन्य घायल हो गए।
शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जेल में बंद हैं, उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार निर्दलीय के रूप से चुनाव लड़ रहे हैं। इस मुकाबले में बिलावल भुट्टो-जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) भी शामिल है। बिलावल भुट्टो-जरदारी को पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है। इस बीच, इमरान खान की पार्टी ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ चुनाव में राजनीतिक सांठगांठ की जा रही है, मौजूदा चुनाव प्रक्रिया में कोई समान अवसर नहीं है।