मारियुपोल, 11 मार्च (एजेंसी)
रूस ने यूक्रेन के पश्चिमी शहरों इवानो-फ्रैंकिव्स्क और लुत्स्क में हवाई अड्डों के पास ताजा हमले किए हैं। ये दोनों ही शहर रूस के अभी तक के प्रमुख निशाना रहे इलाकों से काफी दूर हैं। इन शहरों पर हमले रूस द्वारा युद्ध को एक नई दिशा में ले जाने का संकेत देते हैं। इवानो-फ्रैंकिव्स्क के मेयर रुस्लान मार्टसिंकीव ने हवाई हमले संबंधी अलर्ट जारी होने के बाद स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। लुत्स्क के मेयर ने भी हवाई अड्डे के पास हवाई हमले की जानकारी दी है। इस बीच, कुछ नई उपग्रह तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहर एक विशाल काफिला नजर आ रहा है। कीव के पास के कस्बों और जंगलों में सैन्य तैनाती से स्थिति गंभीर होने के संकेत मिल रहे हैं। रूस को अलग-थलग करने और प्रतिबंध लगाने के अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के बीच ये तस्वीरें सामने आईं।
यूक्रेन से करीब 25 लाख लोग निकले
जिनेवा : प्रवासियों की अंतर्राष्ट्रीय संस्था का कहना है कि यूक्रेन पर दो सप्ताह पहले हुए रूसी हमले के बाद से करीब 25 लाख लोगों ने देश छोड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन के प्रवक्ता पॉल डिल्लन ने एक संदेश में कहा कि सरकारों से मिली यह संख्या शुक्रवार सुबह तक देश छोड़ने वालों की है।