दुबई, 29 अगस्त (एजेंसी)
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शासकों ने शनिवार को एक आदेश जारी कर इस्राराइल के बहिष्कार को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया। दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य करने के लिए अमेरिका ने समझौता कराया जिसके बाद यूएई ने यह कदम उठाया है। इस्राइल और यूएई के बीच संबंधों की शुरुआत की घोषणा 13 अगस्त को की गई थी। समझौते के तहत इजराइल पश्चिमी तट के विलय की विवादित योजना पर विराम लगाएगा। सरकारी डब्ल्यूएएम संवाद समिति ने कहा कि बहिष्कार समाप्त करने की शनिवार को औपचारिक घोषणा शेख खलीफा बिन जायद अल नाहन के आदेशों पर आया जो अबु धाबी के शासक हैं और अमीरात के नेता हैं। डब्ल्यूएएम ने कहा कि नये आदेश में इस्राराइल और इस्राइल की कंपनियों को यूएई में व्यवसाय करने की इजाजत होगी। यूएई सात अरब प्रायद्वीपों का समूह है। इसने इजराइली सामानों की खरीद-बिक्री की भी अनुमति दी। डब्ल्यूएएम ने कहा कि इस्राइल के साथ राजनयिक एवं व्यावसायिक सहयोग बढ़ाने के यूईए के प्रयास के तहत नये कानूनों की घोषणा की गई है।