वाशिंगटन, 2 जनवरी (एजेंसी)
अमेरिकी कांग्रेस ने एक रक्षा नीति विधेयक पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वीटो को खारिज करते हुए कार्यकाल के अंतिम दिनों में उन्हें बड़ा झटका दिया है। नव वर्ष के दिन आयोजित विशेष सत्र में रिपब्लिकन पार्टी की बहुमत वाले सीनेट ने उनके वीटो को आसानी से खारिज कर दिया और 740 अरब डॉलर के विधेयक को लेकर ट्रंप की आपत्ति को दरकिनार करते हुए उन्हें ऐसे समय में झटका दिया है, जब उनका कार्यकाल महज कुछ ही सप्ताह में समाप्त होने जा रहा है। सीनेट ने 81-13 के वोट से ‘नेशनल डिफेंस अथॉराइजेशन एक्ट’ (एनडीएए) पर ट्रंप के वीटो को खारिज कर दिया।
इस सप्ताह की शुरुआत में प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव) में ट्रंप के वीटो को दरकिनार करने के लिए 322-87 मत पड़े थे। राष्ट्रपति ने एनडीएए 2021 पर वीटो का इस्तेमाल किया था, क्योंकि उनका कहना था कि इस विधेयक के कुछ प्रावधानों से राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर पड़ता है।
8 अन्य विधेयकों पर भी किया वीटो
ट्रंप ने 8 अन्य विधेयकों पर भी वीटो का इस्तेमाल किया था, जिससे वे विधेयक कानून नहीं बन पाए। ट्रंप के हस्ताक्षर के बिना विधेयक के कानून बनने के लिए अमेरिकी कांग्रेस के प्रत्येक सदन में दो-तिहाई मतों की जरूरत पड़ती है।