वाशिंगटन (एजेंसी) :
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अभी यह तय नहीं है कि चुनाव वाली रात वह कहां पर रहने वाले हैं। दरअसल ट्रंप ने वाशिंगटन में अपने होटल में चुनाव वाली रात पार्टी करने की योजना बनाई थी लेकिन कोलंबिया के अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि ऐसा करना कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन होगा।
शहर के मेयर मरियल बाउजर के कार्यालय की ओर से इस हफ्ते की शुरुआत में ट्रंप इंटरनेशनल होटल के संचालकों को नोटिस भेजा गया था जिसमें उन्हें शहर के कोरोना वायरस संबंधी नियमों की याद दिलाई गई थी। इन नियमों के मुताबिक, किसी भी स्थान पर 50 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर पाबंदी है।