वाशिंगटन, 25 सितंबर (एजेंसी)
अमेरिका में मीडिया संस्थानों के चुनाव पूर्व सर्वे के अनुसार, 2024 में होने वाले आम चुनाव में लोकप्रियता के मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीछे हैं। ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ और ‘एबीसी न्यूज’ के सर्वे परिणामों में यह दावा किया गया है। इसके अनुसार, ‘ट्रंप को 51 और बाइडेन को 42 अंक मिले हैं।’ अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के दावेदारों में ट्रंप अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे हैं। रिपब्लिकन की नामांकन प्रक्रिया जनवरी में न्यू हैम्पशायर प्राइमरी और आयोवा कॉकस से आधिकारिक रूप से आरंभ होगी।