दुबई, 8 नवंबर (एजेंसी)
इस्राइली पर्यटकों को लेकर आई पहली उड़ान रविवार को यूएई के दुबई में पहुंची। यह दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाये जाने संबंधी समझौते का संकेत है। यात्रियों को लाने के लिए रविवार की सुबह उड़ान को तेल अवीव के बेन-गुरियन हवाई अड्डे भेजा गया था।