ल्वीव, 20 मार्च (एजेंसी)
यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल के अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेना ने उस आर्ट्स स्कूल पर बमबारी की है, जिसमें कम से कम 400 लोगों ने शरण ली हुई थी। स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को कहा कि स्कूल की इमारत तबाह हो गयी है और मलबे में लोग दबे हो सकते हैं। यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि इसमें कोई हताहत हुआ है अथवा नहीं।
इस बीच, यूक्रेन के दस मानवीय गलियारों में से आठ से लोगों को निकालने का काम जारी है। देश की उपप्रधानमंत्री इरिना वेरेसचुक ने बताया कि 6623 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, जिनमें 4128 लोग मारियुपोल से थे। इन लोगों को जपोरिजिया ले जाया गया है। युद्ध से सबसे अधिक प्रभावित मारियुपोल में रूस के सैनिक और भीतरी क्षेत्र तक प्रवेश कर गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार तड़के कहा कि मारियुपोल की घेराबंदी इतिहास में रूसी सैनिकों द्वारा किए गये युद्ध अपराध के रूप में दर्ज होगी। शनिवार को इस इलाके में भारी गोलीबारी के कारण प्रमुख इस्पात संयंत्र बंद कर दिया गया और स्थानीय अधिकारियों ने पश्चिम से और मदद की अपील की है। मारियुपोल के एक पुलिस अधिकारी ने मलबे से ढकी सड़क पर बनाए गए वीडियो में कहा, ‘बच्चे, बुजुर्ग मर रहे हैं। शहर तबाह हो गया है और धरती के नक्शे से मिट गया है।’ शहर परिषद ने दावा किया कि रूसी सैनिकों ने शहर के हजारों लोगों को रूस में बसने के लिए मजूबर किया है। परिषद ने एक बयान में कहा, ‘कब्जा करने वाले लोगों पर यूक्रेन छोड़ने और रूसी क्षेत्र में जाने का दबाव बना रहे हैं।’
रूस से जुड़े 11 दलों पर जेलेंस्की की पाबंदी
कीव (एजेंसी) : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने उन 11 राजनीतिक दलों की गतिविधियों को निलंबित करने का आदेश दिया है, जिनके संबंध रूस से हैं। इनमें सबसे बड़ा दल ‘अपोजिशन प्लेटफॉर्म फॉर लाइफ’ है, जिसके पास 450 सदस्यीय यूक्रेनी संसद में 44 सीट हैं। सूची में येवनी मुरायेव के नेतृत्व वाली नाशी पार्टी भी है। रूसी आक्रमण से पहले ब्रिटिश अधिकारियों ने आगाह किया था कि रूस मुरायेव को यूक्रेन का नेता बनाना चाहता है।