कीव, 1 मई (एजेंसी)अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नेंसी पेलोसी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से रविवार तड़के जारी फुटेज में पेलोसी कीव में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के साथ देखी गईं। पेलोसी के साथ सांसद जैसन क्रो, जिम मैकगवर्न और एडम शिफ भी थे। जेलेंस्की ने प्रतिनिधिनमंडल से कहा, ‘आप सभी का स्वागत है।’ बाद में पेलोसी ने कहा, ‘हम आपकी स्वतंत्रता की लड़ाई में आपको शुक्रिया कहने के लिये यहां आए हैं। हम आजादी के मोर्चे पर खड़े हैं और आपकी लड़ाई हम सबकी लड़ाई है। हम लड़ाई खत्म हो जाने तक आपके साथ खड़े रहने के लिये प्रतिबद्ध हैं।’ इस यात्रा के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी।