ग्रैम्बलिंग, 18 अक्तूबर (एजेंसी)
ग्रैम्बलिंग स्टेट यूनिवर्सिटी में रविवार को गोलीबारी की घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हुए हैं। लूसियाना के इस संस्थान में चार दिन के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना है। विश्वविद्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, गोलीबारी विश्वविद्यालय के परिसर क्वाड में शनिवार देर रात करीब एक बजे हुई। अधिकारियों के अनुसार मारा गया व्यक्ति यहां का छात्र नहीं था। एक घायल की पहचान यहां के छात्र के तौर पर हुई है।