स्वेज़ (एजेंसी) :
मिस्र की स्वेज़ नहर में शनिवार को लगातार पांचवें दिन एक बड़ा मालवाहक पोत फंसा रहा। अधिकारियों ने पोत को हटाने और इस अहम वैश्विक जलमार्ग को खोलने के लिए कई कोशिशें करनी की योजना बनाई है। एशिया और यूरोप के बीच माल लेकर जाने वाला, पनामा के ध्वज वाला ‘द एवर गिवन’ जहाज स्वेज़ शहर के समीप मंगलवार को नहर में फंस गया था, जिससे यातायात बाधित हो गया। मिस्र के अधिकारियों ने स्थल पर मीडिया को प्रतिबंधित कर दिया है। शोइ किसेन कंपनी ने एक बयान में कहा कि वे पोत पर से कंटेनर हटाने पर विचार कर रहे हैं, ताकि जहाज हल्का हो सके, लेकिन यह मुश्किल अभियान होगा।