
लंदन (एजेंसी) : बुकर पुरस्कार विजेता लेखक सलमान रुश्दी ने दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वारा पिछले साल जून में उन्हें सम्मानित किए जाने की घोषणा के लगभग एक साल बाद विंडसर कैसल में एक अलंकरण समारोह में अपना शाही 'कंपेनियन ऑफ ऑनर' पुरस्कार प्राप्त किया। मुंबई में जन्मे रुश्दी को महाराजा चार्ल्स तृतीय की बहन ‘प्रिंसेस रॉयल' ऐनी से सम्मान मिला।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें