
काठमांडू (एजेंसी) : नेपाल के मधेस क्षेत्र के नेता रामसहाय यादव देश के तीसरे उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुक्रवार को संपन्न हुई। यादव को नेपाल के आठ दलीय सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन प्राप्त था और उन्होंने सीपीएन-यूएमएल की आस्था लक्ष्मी शाक्य और जनमत पार्टी की ममता झा को शिकस्त दी है। ‘द काठमांडू पोस्ट' की खबर के मुताबिक, जनता समाजवादी पार्टी के 52 वर्षीय नेता को 184 संघीय और 329 प्रांतीय जनप्रतिनिधियों के 30,328 मत मिले। निर्वाचन आयोग ने अब तक आधिकारिक तौर पर नतीजों का ऐलान नहीं किया है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें