Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक प्रगति : रूसी राजदूत

नयी दिल्ली, 28 अक्तूबर (एजेंसी) भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
New Delhi, Oct 28 (ANI): Russian Ambassador to India, Denis Alipov addresses the media on the recently concluded BRICS Summit in Russia, in New Delhi on Monday. (ANI Photo/Amit Sharma)
Advertisement

नयी दिल्ली, 28 अक्तूबर (एजेंसी)

भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बैठक को दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सकारात्मक कदम बताया है। अलीपोव ने सोमवार को कहा कि रूस के कजान शहर में हाल में संपन्न हुआ ब्रिक्स शिखर सम्मेलन पूरी तरह सफल रहा और यह कोई विशिष्ट नहीं बल्कि समावेशी मंच है। अलीपोव ने कहा कि ब्रिक्स पश्चिम विरोधी नहीं, बल्कि गैर-पश्चिम देशों का समूह है। मोदी और शी के बीच हुई बैठक पर उन्होंने कहा, ‘हमने इसमें कोई भूमिका नहीं निभाई, लेकिन हमें खुशी है कि यह कजान में हुई। हम इस बैठक का तहे दिल से स्वागत करते हैं। यह भारत-चीन द्विपक्षीय संबंधों में एक सकारात्मक प्रगति है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एलएसी पर गश्त और सैनिकों को पीछे हटाने को लेकर हुए भारत-चीन समझौते का समर्थन किया था।

Advertisement

Advertisement
×