
लंदन (एजेंसी) : ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका कंपनी की तरफ से विकसित किये जा रहे कोराेना के टीक को संक्रमण की रोकथाम में ‘प्रभावी’ पाया गया है। इसके तीसरे चरण के परीक्षण के अंतरिम परिणाम के अनुसार 2 अलग-अलग खुराकों में इसका प्रभाव एक बार 90 फीसदी और दूसरी बार 62 फीसदी रहा। दो बार की खुराक के सामूहिक आंकड़ों को देखें तो टीके का प्रभाव 70.4 फीसदी देखा गया। उम्मीद है कि यह टीका बिना लक्षण वाले मामलों में वायरस का प्रसार कम करेगा। ऑक्सफोर्ड टीका समूह के निदेशक एंड्रयू पोलार्ड ने कहा, ये निष्कर्ष दिखाते हैं कि हमारे पास एक प्रभावी टीका है, जो कई लोगों की जान बचाएगा।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें