Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रात के अंधेरे में हमारा जनादेश चुरा लिया गया

पाकिस्तान में इमरान की पार्टी का आरोप
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लाहौर/इस्लामाबाद, 14 फरवरी (एजेंसी)

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने बुधवार को आरोप लगाया कि देश के प्रमुख राजनीतिक दलों ने पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाने का फैसला करके ‘रात के अंधेरे में उनका जनादेश चुरा लिया है।’ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने मंगलवार रात एक आकस्मिक फैसले में पार्टी अध्यक्ष नवाज शरीफ के बजाय उनके छोटे भाई शहबाज (72) को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया। इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के केंद्रीय सूचना सचिव रऊफ हसन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘पाकिस्तान को और अधिक अस्थिरता के रास्ते पर ले जाया जा रहा है।’

Advertisement

पीएमएल-एन के नेतृत्व में बन रहे संभावित गठबंधन का जिक्र करते हुए हसन ने कहा, ‘सरकार बनाने के लिए कुछ अपराधियों, जिन्हें जनता ने खारिज कर दिया है, को शामिल करने का फैसला देश के सामने मौजूद गंभीर चुनौतियों को झलकाता है।’ खान की पार्टी के समर्थन वाले निर्दलीय उम्मीदवारों ने संसद में सर्वाधिक सीट जीती हैं। 266 सदस्यीय नेशनल असेंबली में उनके खाते में 92 सीट आई हैं। सरकार बनाने के लिए 133 सीट होना आवश्यक है। इमरान खान जेल में हैं।

Advertisement
×