बीजिंग, 6 जनवरी (एजेंसी)
चीन के उत्तरी शहर शिआन में कोविड रिपोर्ट न होने की वजह से गर्भवती महिला को भर्ती करने से इनकार किए जाने पर एक अस्पताल के अधिकारियों को दंडित किया गया है। समय पर उपचार न मिलने के कारण महिला का गर्भपात हो गया था। शहर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को बताया कि गाओक्सिन अस्पताल के महाप्रबंधक फैन युहुई को निलंबित कर दिया गया है और बाह्य रोगी विभाग तथा चिकित्सा विभाग के प्रमुखों को बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में जारी एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इस घटना से समाज में व्यापक चिंता और एक गंभीर सामाजिक प्रभाव पैदा हुआ है। नए साल के दिन महिला अस्पताल के बाहर एक स्टूल पर खुद को भर्ती किए जाने का इंतजार कर रही थीख् जहां उसे रक्तस्राव होने लगा। समय पर उपचार न मिलने के कारण उसका गर्भपात हो गया। प्रशासन ने कहा कि अस्पताल के अधिकारियों को दंडित करने के साथ ही अस्पताल को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का भी आदेश दिया गया है।