ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘मेरी बड़ी सफलता, लेकिन उचित श्रेय कभी नहीं मिलेगा’

न्यूयॉर्क, 17 मई (एजेंसी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान से बातचीत करना और उन्हें पूर्ण युद्ध के कगार से वापस लाना उनकी इतनी ‘बड़ी सफलता’ है कि उसका उचित श्रेय उन्हें कभी नहीं...
डोनाल्ड ट्रंप। -फाइल फोटो
Advertisement

न्यूयॉर्क, 17 मई (एजेंसी)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान से बातचीत करना और उन्हें पूर्ण युद्ध के कगार से वापस लाना उनकी इतनी ‘बड़ी सफलता’ है कि उसका उचित श्रेय उन्हें कभी नहीं मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बहुत नफरत है और तनाव उस स्तर पर पहुंच गया था जहां अगला चरण संभवतः ‘परमाणु’ (इस्तेमाल) था।

Advertisement

ट्रंप ने शुक्रवार को ‘फॉक्स न्यूज’ से एक साक्षात्कार में कहा, ‘यह मेरी इतनी बड़ी सफलता है कि इसका उचित श्रेय मुझे कभी नहीं मिलेगा। वे बड़ी परमाणु शक्तियां हैं। उनमें जरा भी समानता नहीं है। वे आक्रोशित थे।’ साक्षात्कार के दौरान ट्रंप से पश्चिम एशिया की उनकी यात्रा से पहले की विदेश नीति की कुछ सफलताओं का जिक्र करते हुए पूछा गया कि क्या उन्होंने भारत और पाकिस्तान को फोन किया था। ट्रंप ने जवाब दिया, ‘हां, मैंने किया था।’

कहा- भारत 100 प्रतिशत टैरिफ कम करने को तैयार : डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि भारत अमेरिकी वस्तुओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ कम करने को तैयार है। फॉक्स न्यूज को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच जल्द ही व्यापार समझौता होने वाला है। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें प्रस्तावित व्यापार समझौते के लिए कोई जल्दबाजी नहीं है।

Advertisement