मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

निज्जर मामले में मोदी, जयशंकर व डोभाल पर कभी दोष नहीं मढ़ा : कनाडा

नयी दिल्ली (ट्रिन्यू) कनाडा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कथित साजिश समेत कनाडा में आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने वाली मीडिया...
Advertisement

नयी दिल्ली (ट्रिन्यू)

कनाडा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल को सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कथित साजिश समेत कनाडा में आपराधिक गतिविधियों से जोड़ने वाली मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया तथा इसे ‘अटकलबाजी और गलत’ बताया। कनाडा के एक अखबार ने पहले इस तरह के दावे की खबर छापी थी। अब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नैथली जी. ड्रोइन ने कहा, ‘कनाडा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर या एनएसए अजीत डोभाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने वाले सबूतों के बारे में कुछ नहीं कहा है और न ही उसे इसकी जानकारी है।’ अखबार के पहले के दावे को भारत के विदेश मंत्रालय ने कनाडाई मीडिया की रिपोर्टों को एक अख़बार को दिए गए ‘हास्यास्पद बयान’ करार दिया था, जो कथित तौर पर एक कनाडाई सरकारी स्रोत द्वारा दिए गए थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन ने 26 अक्तूबर को आरोप लगाया था कि गृह मंत्री अमित शाह ने कनाडा में रह रहे सिख अलगाववादियों को निशाना बनाकर हिंसा करने, धमकाने और खुफिया जानकारी जुटाने का अभियान चलाने का आदेश दिया है। इस मसले पर भी विदेश मंत्रालय ने कहा था, ‘इस तरह के बदनाम करने वाले अभियान पहले से ही तनावपूर्ण हमारे संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं।’ निज्जर की पिछले वर्ष जून में ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Advertisement

Advertisement
Show comments